लेबनान में संघर्ष वीरामके बावजूद इस देश में इस्राईल का आतंक और मनमानी जारी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, लितानी नदी के दक्षिणी इलाकों में कर्फ्यू लगाकर नागरिकों को उनके घरों में लौटने से रोक दिया गया है, जबकि खय्याम शहर में ज़ायोनी सेना की गोलीबारी में 2 पत्रकार घायल हो गए हैं।
इस संबंध में हिज़्बुल्लाह के अधिकारी हसन फादी-उल्लाह का कहना है कि अगर अवैध राष्ट्र हमला करता है तो बचाव करना हिज़्बुल्लाह का अधिकार है।
इसके अलावा सीजफायर के बाद हिज़्बुल्लाह ने शहीद सय्यद हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार आधिकारिक स्तर पर करने का फैसला किया है।
उधर, ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना की बमबारी जारी है, जहां पिछले 24 घंटों में 40 से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद हो गए हैं।